Rajnath Singh BJP

0
HIT * (News Rating Point) 28.02.2014
अपने बयानों और गतिविधियों के चलते देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह खबरों में बने रहे. 22 फरवरी को अमर उजाला ने टॉप बॉक्स खबर लगाई. तेजाब फेंकने वालों को 10 साल की सजा दिलाने की कोशिश- नई दिल्ली में अपराध केवल कानून से नहीं रोके जा सकते हैं. लोगों की मानसिकता बदलने के लिए जागरूकता भी जरूरी है. तेजाब फेंकने जैसा घिनौना कृत्य करने वाले को जितनी भी सजा दी जाए, कम है. सरकार इस बात का प्रयास कर रही है कि ऐसे अपराध करने वाले को कम से कम दस साल की सजा हो, जिससे कि ऐसे कृत्य करने वाले के मन में दहशत का भाव उत्पन्न हो. तेजाब पीड़ितों को आरक्षण का लाभ देने पर भी विचार किया जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय महिला आयोग, ‘अमर उजाला’ फाउंडेेशन और प्राण सब्भरवाल फाउंडेशन की ओर से आयोजित राष्ट्रीय परिचर्चा ′अदम्य′ में ये बातें कहीं.
प्रभात खबर सहित तमाम अखबारों ने लिखा- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति के मुद्दे को उठाया. सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल ने सिंह से दिल्ली सरकार के लिए नये मुख्य सचिव की नियुक्ति का आग्रह किया क्योंकि डी.एम. सपोलिया कल सेवानिवृत्त होने वाले हैं. बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सिंह से कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था और दुरुस्त की जा सकती है. समझा जाता है कि उन्होंने गृह मंत्री को अपनी सरकार के नये मुख्य सचिव की पसंद से भी अवगत कराया. इससे पहले वेबसाईट खासखबर ने 25 फरवरी को खबर पोस्ट की- क्या रेप जैसे संगीन आरोपों से घिरे आसाराम को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने “पूज्य संत” बताया है! यदि आसाराम की संस्था के मुखपत्र “ऋषि प्रसाद” के ताजा अंक में किए गए दावे पर विश्वास किया जाए, तो राजनाथ सिंह ने आसाराम को पूज्य संत करार दिया है. ऋषि प्रसाद के पेज नंबर 10 पर “सत्ता के गलियारों में भी हैं आसाराम के भक्त” शीर्षक लेख में राजनाथ सिंह के हवाले से लिख गया है, यह जानकर मुझे सुखद अनुभूति हुई कि पूज्य संत आसाराम बापू की प्रेरणा से 14 फरवरी को देशभर में मातृ-पितृ पूजन दिवस कार्यRम आयोजित हो रहे हैं. इससे निश्चित ही बच्चों के अंदर अच्छे संस्कार पैदा होंगे. इस बारे में पत्रिका का दावा है कि राजनाथ सिंह ने लखनऊ यूनिवर्सिटी में आयोजित एक समारोह में वैसा ही बयान दिया था. इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा- Home Minister Rajnath Singh on Friday expressed concern over educated people indulging in terror activities saying it was happening due to the absence of cultural values and morality.“There are certain well qualified individuals who indulge in terrorist and anti national activities in absence of cultural values and morality,” he said at the convocation of Sharda University in Greater Noida.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here