Rajnath Singh BJP

0

​​HIT * (News Rating Point) ​14.03.2015​
कश्मीर सरकार मामले में सरकार को घिरता देख गृह मंत्री राजनाथ सिंह बचाव में उतरे. राजनाथ सिंह ने इस सप्ताह न केवल केंद्र सरकार की छवि बचाने की कोशिश की बल्कि भारतीय जनता पार्टी पर विपक्ष के हमलों का जवाब देने की कोशिश की. अमर उजाला ने 10 मार्च को छापा- कट्टर अलगाववादी नेता मसर्रत आलम की रिहाई से भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को किरकिरी से बचाने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मोर्चा संभाला. संसद में विपक्ष के हमलों से घिरी केंद्र सरकार ने खुद को इस फैसले से अलग कर लिया है. राजनाथ सिंह ने कहा- भाजपा ने पीडीपी के साथ गठबंधन सरकार राज्य की भलाई के लिए बनाई है. जनता की भावना को देखते हुए वैचारिक बातों से परे राज्य के हित में सरकार बनी है. इसके पीछे केंद्र या भाजपा का कोई गुप्त एजेंडा नहीं है. केंद्र सरकार ने संसद में कबूल किया है कि भाजपा और पीडीपी में कोई वैचारिक समानता नहीं है. राजनाथ ने राज्यसभा में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीडीपी पर जो भी रंग चढ़ा है वह कांग्रेस का है. क्योंकि पीडीपी और कांग्रेस ने लंबे समय तक साथ काम किया है. भाजपा को पीडीपी के साथ गठबंधन इसलिए करना पड़ा क्योंकि राज्य में सरकार का गठन नहीं हो पा रहा था.​

राजनाथ सिंह के बयान को 11 मार्च को सभी अख़बारों ने प्रमुखता से छापा​, जिसमे राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे लिए कोई भी सरकार प्राथमिकता में नहीं है. हमारी प्राथमिकता देश और सुरक्षा है. इस बयान को चैनलों ने भी प्राथमिकता पर लिया. प्रभात खबर ने लिखा-​ राजनाथ सिंह ने कहा ‘कल संसद में मैंने जो भी कहा था मैं अब भी उसी पर कायम हूं कि हमारे लिए सरकार प्राथमिकता नहीं है बल्कि हमारे लिए देश प्रथम है और वही सर्वोच्च है.’ केंद्रीय सुरक्षा बल सीआइएसएफ के 46वें स्थापना दिवस में शिरकत करने आए सिंह ने कहा ‘आपको यह तथ्य समझना चाहिए और मुझे लगता है कि इस बयान में सबकुछ समाहित है.’ गृहमंत्री इस बात पर कायम रहे कि वह उस बयान से संतुष्ट नहीं हैं कि राज्य सरकार ने उनके मंत्रालय को इस विषय पर पहले ही आधिकारिक विवरण भेजा था. जनसत्ता ने लिखा- गृह मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर कोई छिपा हुआ एजेंडा नहीं रहा और न ही पर्दे के पीछे कोई बातचीत हुई. इकोनॉमिक टाइम्स ने लिखा- Pushed on the backfoot over the release of jailed Kashmiri separatist leader Masarat Alam, Union Home Minister Rajnath Singh today asserted that his government’s top priority is national security and not the continuance of government in the state where BJP is an alliance partner with PDP.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here