Rajnath Singh BJP

0
HIT 1/2* (News Rating Point) 21.03.​​2015
देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी तमाम कार्यक्रमों और अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहे…

Home minister Rajnath Singh on Thursday reiterated his faith in the patriotism of Indian Muslims and asserted that the influence of the Islamic State of Iraq and Syria (ISIS) was negligible on the Indian youth. But, in the same breath, he cautioned the global community on the appeal of ISIS among the young and educated and found the threat of attacks by `doit-yourself lone wolves’ real.Addressing an international audience at a counter-terror conference in Jaipur, Singh said the government had set up an expert committee to study the linkages between terrorism and internet.
– The Times of India
Indian Muslims now swayed by extremism, says Rajnath
-The Indian Express
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि खतरनाक आतंकी संगठन आईएस भारत के मुसलमानों को प्रभावित करने में पूरी तरह से विफल साबित हुआ है और ऐसा इस समुदाय के देश में मुख्यधारा से जुड़े होने के कारण हुआ है. गृह मंत्री ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय मुसलमान देशभक्त हैं और वे कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित नहीं होते. अतिवाद उनकी प्रकृति के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि भारत को अपनी विविधता पर गर्व है.
– अमर उजाला
Stressing upon sanitation, Union Home Minister Rajnath Singh Friday said he will use 70 per cent of his MP fund for development of toilets in schools with special focus on girls’ schools. Addressing a Holi milan programme of BJP workers in Lucknow, Singh claimed that the Centre was alert on the issue of internal and external security, and said that incidents of terror have reduced considerably ever since Narendra Modi government came to power.

– The Indian Express
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आतंकवाद किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। केंद्रीय गृहमंत्री शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा आयोजित होली मिलन पर समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसके पहले उन्होंने रेल हादसे पर शोक व्यक्त किया तथा माल्र्यापण व सम्मान समारोह को स्थगित कर दिया।
– दैनिक जागरण
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह व सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने शुक्रवार शाम ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर जख्मी यात्रियों का हाल लिया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक-एक घायल के पास जाकर उनका हाल लिया। जख्मी लोगों से हिम्मत नहीं छोड़ने की सलाह दी। उन्होंने डॉक्टर व अफसरों की टीम से जांच व दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। अफसरों को निर्देश दिए जख्मी यात्रियों के इलाज में किसी तरह की कोताही न बरती जाए।
– अमर उजाला
रेल दुर्घटना के घायलों के इलाज का खर्च रेलवे उठाएगा। शुक्रवार की शाम ट्रॉमा सेंटर मरीजों का हाल लेने पहुंचे रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने यह जानकारी दी। मामले की जांच के लिए कमिटी बना दी गई है। दोपहर बाद चार बजे गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और आपदा प्रबंधन वार्ड में भर्ती घायलों का हाल चाल जाना। उन्होंने कुलपति से भी इलाज की स्थिति की जानकारी ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रेलवे की ओर से किए गए राहत कार्यों की तारीफ की।
– नवभारत टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here