HIT *** (News Rating Point) 18.04.2015
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के इस सप्ताह कई मोर्चे पर सक्रिय नज़र आये. प्रधानमंत्री के देश से बाहर होने और सरकार में उनकी नंबर दो की भूमिका के चलते भी उनकी गतिविधियाँ बढ़ी रहीं. पहले तो किसान की परेशानियों का संज्ञान लेने के चलते वह खबरों में बने रहे और फिर मसर्रत के पाकिस्तान के समर्थन में प्रदर्शन, नारेबाजी और पाकिस्तानी झंडा फहराए जाने के चलते राजनाथ खबरों में रहे. इसके बाद कश्मीर सरकार पर दबाव बनाकर मसर्रत की गिरफ्तारी करवाने के लिए चर्चा में आये.
केन्द्र की मोदी सरकार में नंबर दो कौन है? यानी नरेन्द्र मोदी के बाद किसका स्थान है? बेशक, राजनाथ सिंह. हाल के दौर में कुछ जगह खबरें छपी या टीवी पर चली जिनमें कहा गया कि राजनाथ सिंह नंबर दो नहीं रहे कैबिनेट में. पर कैबिनेट सचिव अजित सेठ ने विगत 9 अप्रैल को एक आदेश जारी करके साफ कर दिया कि कैबिनेट में नंबर दो राजनाथ सिंह ही है. अपने नोट में सेठ ने साफ कर दिया कि प्रधानमंत्री की गैर-हाजिरी में सारे अहम मसलों की फाइल राजनाथ सिंह के पास ही जाएगी. राजनाथ एक दौर में भाजपा के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे हैं.
– One India
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में सात जवानों की हत्या करने वाले नक्सलवादियों से सख्ती से निपटा जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री से फोन पर बात हो गई है. दरअसल, राजनाथ सिंह को इस हमले की सूचना जिस समय मिली, उस समय वह गाजियाबाद के काइट इंजीनियरिंग कालेज के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.
– दैनिक जागरण
घटनास्थल पर अतिरिक्त सीआरपीएफ की टीमें तैनात की गई हैं. मैं नक्सलियों से लड़ने वाले सुरक्षाकर्मियों की बहादुरी को सलाम करता हूं और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं. – राजनाथ सिंह
– नवभारत टाइम्स
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसानों की बदहाली में बजट की समस्या आड़े नहीं आने दी जाएगी. टैक्स के रुपयों से राज्यों को मिलने वाली 32 फीसदी राशि को बढ़ाकर हमने 42 फीसदी कर दिया है. यूपी के सीएम को किसानों की बदहाली पर राजनीति न करने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए. यूपी को डेढ़ लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. पिछले दिनों ही 87 करोड़ रुपया दिया गया है. वह आरकेजीआईटी में कार्यकर्ता मिलन समारोह में बोल रहे थे.
– अमर उजाला
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि स्वच्छता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभियान केवल गंदगी के खिलाफ ही नहीं है, बल्कि अस्पृश्यता के खिलाफ भी निर्णायक लड़ाई है.
– नवभारत टाइम्स
फसलों को हुए नुकसान की वजह से 103 किसानों के आत्महत्या के मामलों पर चिंता जताते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज उत्तर प्रदेश सरकार से केंद्र द्वारा आपदा राहत कोष के तहत दिए गए 506 करोड रुपये को बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के बीच तत्काल बांटने को कहा.
– प्रभात खबर
सहारनपुर के दौरे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह, गोविंदपुर इलाके का किया निरीक्षण. सहारनपुर: गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को सहारनपुर के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने गोविंदपुर इलाके का निरीक्षण किया और फसल बर्बादी से परेशान किसानों की हालत का जायजा लिया.
– ज़ी न्यूज़
मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. मुख्यमंत्री के स्वर में आया यह बदलाव केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के कडे रवैये के बाद आया. राजनाथ ने मुख्यमंत्री को मसरत को गिरफ्तार करने को कहा है.
– प्रभात खबर
श्रीनगर में पाकिस्तानी झंडा फहराने और उसके पक्ष में नारे लगाने वाले आतंकी मसर्रत आलम की गिरफ्तारी को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुफ्ती सरकार को दे दी है चेतावनी. मुफ्ती सरकार से राजनाथ सिंह ने मसर्रत आलम पर कार्रवाई करने को कहा.
– जनसत्ता
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद से बात की और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने वाले मसरत आलम पर कार्रवाई की बात की.
– आजतक
Concerned over suicide of “103 farmers” due to crop loss, Union Home Minister Rajnath Singh on Thursday asked the Uttar Pradesh government to immediately distribute among farmers Rs 506 crore given to it by the Centre for disaster relief.
– Daily News & Analysis
Concerned over suicide of “103 farmers” due to crop loss, Union Home Minister Rajnath Singh today asked the Uttar Pradesh government to immediately distribute among farmers Rs 506 crore given to it by the Centre for disaster relief.
– NDTV
Voicing concern over cases of farmer suicides, Home Minister Rajnath Singh today asked Uttar Pradesh government to immediately distribute Rs 506 crore, given to the state under the disaster relief fund.
– The Economic Times
Union Home Minister Rajnath Singh spoke to Chief Minister Mufti Mohammed Sayeed last night and made it clear that the issue of national security cannot be compromised.
– Daily News & Analysis
An immediate action from the Jammu and Kashmir government has been demanded by the Union Home Minister Rajnath Singh against the separatist leaders who were a part of a rally which raised anti-India slogans and displayed Pakistani flags.
– NewsX
Union home minister Rajnath Singh has asked the Jammu & Kashmir government to take “immediate” and “strict” action against separatist leaders who were part of a rally during which anti-India slogans were raised yesterday.
– Rising Kashmir
मौसमी उलट फेर से बर्बाद हुए किसानों का दुख-दर्द बांटने सहारनपुर और बदायूं पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में तो मौत ने भी सियासत का चोला ओढ़ लिया है. यह टिप्पणी उन्होंने जिलाधिकारियों के उस बयान पर तंज कसते हुए की जिसमें अधिकांश किसानों की मौत का कारण फसल बर्बादी के सदमे से न होना कहा जा रहा है.
– दैनिक जागरण
हल्की बूंदाबांदी के बीच किसानों के बीच बृहस्पतिवार को सरसावा के डीसी जैन इंटर कॉलेज में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा राज्य सरकार खजाने की चिंता किए बिना किसानों की मदद करें. हर कदम पर केंद्र की सरकार साथ खड़ी हैं. हमारी सरकार ने बेहाल किसानों के लिए खजाने का मुंह खोल दिया है.
– अमर उजाला
After sending a group of ministers led by senior cabinet minister Nitin Gadkari to take stock of the damage to crops of farmers in UP following unseasonal rain, Union home minister Rajnath Singh also began his twoday ground reality check on the crops damage. Ad dressing a gathering in Saharanpur, he made a veiled at tack on chief minister Akhilesh Yadav, who in turn had been accusing Centre of not giving a single penny as yet for the damaged crops. Singh advised the state government to pay farmers compensation out of the calamities relief fund worth Rs 506 crore as immediate relief.
– The Times of India
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गेहूं बेचने के लिए किसान परेशान न हों. उन्होंने कृषि मंत्री राम विलास पासवान से कह दिया है कि सभी राज्यों को निर्देश जारी किया जाए कि गेहूं की क्वालिटी चाहे जैसी हो, सरकार उसकी खरीद करेगी.
– नवभारत टाइम्स
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मसरत आलम को फिर से जेल भेजा जाएगा. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा-पीडीपी सरकार ने मसरत के खिलाफ कार्रवाई मीडिया के चिल्लाने के बाद की, वहीं प्रदेश में गठबंधन सरकार के घटक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि देशद्रोह के आरोपियों को माफ नहीं किया जाएगा.
– Rashtriya Khabar
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के कट्टरपंथी अलगाववादी नेता मसरत आलम को फिर से जेल भेजा जाएगा और देशद्रोह के आरोपियों को माफ नहीं किया जाएगा.
– तरुण मित्र
Union Home Minister Rajnath Singh spoke to Chief Minister Mufti Mohammed Sayeed last night and made it clear that the issue of national security cannot be compromised.
– Deccan Chronicle
Union Home Minister Rajnath Singh has said that India’s unity and integrity were “inviolable” and nobody will be allowed to break them. “I would like to assure the countrymen that no one will be allowed to break the unity and integrity of the country be it Masarat Alam or anybody else,” Mr Singh told reporters on Friday after addressing a rally in Kanpur.
– NDTV