14.02.2015 (News Rating Point- HIT 1/2*)
7 फरवरी को राजनाथ सिंह लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस का उदघाटन करने लखनऊ पहुंचे. इस खबर को अख़बारों के लखनऊ संस्करण में प्रमुखता से लिया गया. हिन्दुस्तान ने राजनाथ सिंह को लेकर- लखनऊ की सड़कें १२ करोड़ से संवरेंगी… खबर को पेज-1 पर प्रमुखता से छापा. काठगोदाम एक्सप्रेस के उदघाटन के बीच आमंत्रण कार्ड पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव या राज्य सरकार प्रतिनिधियों का नाम न होने की खबर भी अखबारों में उछली, जो निगेटिव टेस्ट की थी. एसएसबी के दीक्षांत समारोह की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित हुईं. उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की बुरी स्थिति पर राजनाथ सिंह ने सवाल उठाये और उत्तर प्रदेश से प्रकाशित होने वाले अख़बारों ने पर्याप्त जगह दी. पंजाब केसरी ने एक खबर छापी कि राजनाथ एक चिंतित व्यक्ति क्यों ? इसमें जिक्र किया गया कि राजनाथ सिंह और मतंग से करीबी हैं क्योंकि दोनों ही एक ही समुदाय से सम्बन्ध रखते हैं.
दिल्ली चुनाव में राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह की मीडिया में चर्चा न होने की वजह से उनकी छवि पर ज़्यादा बुरा असर नहीं पड़ा.