लखनऊ। राजू श्रीवास्तव की तबियत में सुधार आ रहा है। ऑक्सीजन पर उनकी निर्भरता पहले की अपेक्षा कम हुई है। राजू की हार्ट और पल्स ठीक से काम कर रही है। नली के जरिए दूध दिया जा रहा है। हालांकि होश अभी तक नही आया है। परिजन आश्वस्त है कि वह जल्दी स्वस्थ होंगे। अमिताभ बच्चन ने राजू एक खास ऑडियो संदेश भेजा है।
लेकिन उससे पहले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उनके परिजनों से बात की। पहले उन्होंने वाट्सएप मैसेज के जरिए संपर्क साधने की कोशिश की और मैसेज किया। लेकिन परिवार इस दबाव में संदेश न देख सका। बाद में फोन पर अमिताभ बच्चन से राजू की पत्नी की बात हुई। उन्होंने अमिताभ को बताया कि डॉक्टर कह रहे हैं कि उनको वो आवाज़ें सुनाई जाएं तो राजू श्रीवास्तव को बहुत आकर्षित करती हैं। इस पर अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज़ रिकार्ड कर राजू के लिए भेजी। सभी जानते हैं कि राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन के बड़े फैन हैं। उनकी मिमिक्री भी करते हैं। कॉमेडियन और एक्टर अन्नू अवस्थी ने भी शनिवार की शाम परिवार से बात की। साथ ही फेसबुक लाइव के जरिए लोगों को उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी। अपील भी कि न कोई अफवाह फैलाए और न किसी अफवाह पर विश्वास करें।