(News Rating Point) 07.06.2016
मथुरा कांड को लेकर आखिरकार एसएसपी मथुरा डॉ. राकेश कुमार सिंह पर कार्रवाई हो ही गयी. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट कर उन्हें मथुरा से हटाये जाने की जानकारी दी. नवभारत टाइम्स ने लिखा कि केस की जांच शुरू होने के बाद खुद को फंसता देख मथुरा के एसएसपी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने आला अफसरों के खिलाफ पेशबंदी शुरू कर दी थी. इसके बाद एक्शन में आई सरकार ने पांच दिन बाद इन्हें पद से हटा दिया. इनके स्थान पर जालौन के एसपी बबलू कुमार को एसएसपी बनाया गया है. डॉ. राकेश को डीजीपी मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है. डॉ. राकेश को इससे पहले भी फिरोजाबाद में सपा नेता की हत्या के मामले में निलंबित किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें मथुरा का एसएसपी बना दिया गया. डॉ. राकेश को सत्तारूढ़ दल के कद्दावर नेता का करीबी माना जाता है. इन्हें पहले भी हटवाने के प्रयास हुए थे लेकिन राजनैतिक पकड़ के चलते हटाया नहीं जा सका था.