Ram Bhual Nishad BJP UP Gorakhpur

0

HIT * (News Rating Point) 04.06.2016
इस सप्ताह राम भुआल निषाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की वजह से चर्चा में रहे. दरअसल बसपा सरकार के दो पूर्व मंत्री समेत कई नेता सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए. पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद और सर्वेश अंबेडकर को भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. पूर्व विधान परिषद सदस्य और लखीमपुर खीरी से सपा के नेता दिनेश सिंह ने भी सोमवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. नेताओं के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी भाजपा में शामिल हुए. गोरखपुर के रामभुआल निषाद को पार्टी में शामिल करने के पीछे भाजपा की रणनीति पूर्वांचल में केवट, मल्लाह समुदाय में पैठ मजबूत करना है. बसपा के इन पूर्व नेताओं का इस्तेमाल पार्टी विधान सभा चुनाव में मायावती और उनके नेताओं के सामने करने की तैयारी कर रही है. सपा नेता और पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह को लखीमपुर में सपा के आधार में सेंध माना जा रहा है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here