HIT 1/2* (News Rating Point) 20.06.2015
आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को मदद पहुंचाने के मामले में आरोपों की तपिश झेल रही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के लिए सपा ने राहत की बरसात कर दी. चर्चा में आये समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव. उन्होंने मोदी की मदद पर न केवल सुषमा का बचाव किया, बल्कि कांग्रेस को यह कह कर झिड़की देने से नहीं चूके कि कुछ लोगों को इस्तीफा मांगने की आदत हो गई है. उन्होंने सुषमा की मानवीय आधार पर मोदी की मदद की दलील को न सिर्फ सही ठहराया, बल्कि उल्टा सवाल किया कि जिसकी पत्नी को कैंसर हो, उसे इलाज के लिए बाहर ले जाना हो तो ऐसे में की गई मदद से कौन से पहाड़ टूट पड़ा? उल्लेखनीय है कि यादव ने ऐसे समय में सुषमा का साथ दिया है जब उत्तर प्रदेश की सपा सरकार पत्रकार जगेंद्र हत्याकांड के मामले में विपक्ष के निशाने पर है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)