सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने सोमवार को राज्यपाल राम नाईक पर तीखा हमला बोला. उन्होंने केंद्र सरकार से राज्यपाल को वापस बुलाने की मांग की. कहा कि राज्यपाल को बयान देने का इतना शौक है तो उन्हें केंद्रीय मंत्री बना दिया जाए ताकि वह घूम-घूमकर सांप्रदायिक एजेंडे को पूरा कर सकें. उन्होंने राज्यपाल पर आरएसएस के स्वयंसेवक की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया. रामगोपाल ने ये बातें लखनऊ सपा मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कही. उन्होंने रविवार को उरई में राज्यपाल के उस बयान की कड़ी निंदा की जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा, यूपी को छोड़कर किसी भी प्रदेश के राज्यपाल कानून व्यवस्था पर नहीं बोलते. लगता है, राज्यपाल गृहमंत्री हैं और कानून व्यवस्था की समीक्षा करने वाले हैं. उनके क्रियाकलाप पद की गरिमा के खिलाफ हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)