Ram Gopal Yadav Samajwadi Party

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Ram_Gopal_Yadav” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP *** (News Rating Point) 21.05.2016
रामगोपाल यादव के विरोध के बावजूद अमर सिंह समाजवादी पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी घोषित हुए, ज़ाहिर है रामगोपाल यादव की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा. अखबारों ने लिखा कि मीटिंग में ही आजम खां और प्रो रामगोपाल यादव ने नाराजगी जता दी थी. आजम खां यह कहने से नहीं चूके कि आखिर तो पार्टी मुलायम सिंह की ही है. दैनिक जागरण ने लिखा कि आजम और रामगोपाल ने संसदीय बोर्ड की बैठक बीच में ही छोड़ दी.दरअसल दो फरवरी 2010 को पार्टी से बाहर हुए अमर सिंह अक्टूबर 2014 में समाजवादी पार्टी के मंच पर नजर आये. फिर तो वह अक्सर ही सपा नेतृत्व के घर भी दिखने लगे, मगर दल में उन्हें शामिल करने की चर्चा होते ही प्रो. राम गोपाल यादव और मंत्री मो. आजम खां का विरोध सामने होता. 29 जनवरी को इटावा में मुलायम सिंह ने यह कह कर कि अमर सिंह दल में नहीं हैं, मगर मेरे दिल में हैं, ‘उनकी वापसी की राह आसान बनाने का प्रयास किया मगर विरोध थमा नहीं. शिवपाल यादव ने ‘दिल डिप्लोमेसी’ का रंग गाढ़ा करने का प्रयास किया मगर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खामोशी ओढ़ ली, जिससे अमर की वापसी पर सवालिया निशान लगा रहा. मंगलवार को संसदीय बोर्ड की बैठक में अमर के नाम का प्रस्ताव आते ही आजम ने विरोध जाहिर किया. मुलायम से मुखातिब होकर उन्होंने कहा ‘मुझे इस नाम पर एतराज है, मगर पार्टी आपकी है.’ प्रो.रामगोपाल यादव भी आजम के पक्ष में आ गए. मतभेद बढ़ा तो आजम और राम गोपाल बैठक छोड़कर बाहर निकल गए. रामगोपाल ने फौरन दिल्ली की फ्लाइट पकड़ ली और आजम घर जाकर बैठ गए.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=5ngOEAdUNv8″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=UT9Cm_5aQKs” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here