Ram Madhav BJP

0

FLOP ** (News Rating Point) 27.06.2015
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के योग दिवस कार्यक्रम से गैरहाजिर रहने पर भाजपा महासचिव राम माधव के आलोचना किए जाने के मामले में सोमवार को केंद्र सरकार को माफी मांगनी पडी. माधव के विवादास्पद ट्वीट पर विपक्षी दलों के निशाना साधे जाने के बाद केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने सफाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को प्रोटोकॉल की वजह से कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था. वहीं दूसरी ओर उपराष्ट्रपति कार्यालय ने कहा है कि उनके लिए यह मामला खत्म हो गया है क्योंकि मंत्री का बयान तार्किक है. इसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति का आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री नाइक को सफाई देनी पड़ी कि राजपथ पर हुए विशाल योग कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी को मुख्य अतिथि बनाया गया था, इसलिए ओहदे में उनसे बड़े राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि राम माधव ने अपना बयान वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि गलती से ऐसा हुआ होगा, हम इसके लिए माफी मांगते हैं. इससे बचा जाना चाहिए था. यह एक गलती थी. राम माधव ने भी जम्मू में पत्रकारों से कहा कि जहां तक ट्वीट का सवाल है तो इसे वापस ले लिया गया है और यह मामला खत्म हो गया है. दरअसल सोशल मीडिया में अपनी फजीहत होते देख उन्होंने बाद में अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया था और इसके लिए माफी भी मांग ली थी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here