[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Ram_Shankar_Katheria” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP ***** (News Rating Point) 09.07.2016
राम शंकर कठेरिया इस सप्ताह मंत्री पद छीने जाने की वजह से चर्चा में रहे. नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ ही इन्हें मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. आगरा से भाजपा के सांसद राम शंकर कठेरिया जोकि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय में राज्यमंत्री थे, उनकी कैबिनेट से छुट्टी कर दी गयी है. कैबिनेट विस्तार में जिस तरह से कई चेहरों को दरकिनार कर दिया गया उसने पीएम मोदी के तेवर को साफ कर दिये है. कठेरिया अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते थे, जिसके चलते आये दिन पार्टी की किरकिरी होती रहती थी. हाल ही में कठेरिया ने कहा था कि देश की शिक्षा का भगवाकरण होगा और इसे कोई नहीं रोक पाएगा. हालांकि उन्होंने इस बयान पर बाद में सफाई दी थी लेकिन तब तक वह पार्टी को काफी डैमेज कर चुके थे. यही नहीं कठेरिया की मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी से भी कई बार टकराव हो चुका था, जिसके चलते दोनों के बीच अनबन बनी रहती थी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=CjqrHCGNHF0″ width=”400″ height=”300″]