Ram Vilas Paswan LJP

0

HIT * (News Rating Point) 29.08.2015
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान इस सप्ताह इशारों इशारों में खुद को बिहार का मुख्यमंत्री का दावेदार पेश करने के चलते चर्चा में रहे. पासवान ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के जमाने में इस बात पर चर्चा हुई थी कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा. पासवान ने कहा कि बैठक में अटल जी के साथ लालकृष्ण आडवाणी, यशवंत सिन्हा, नीतीश कुमार मौजूद थे. इसी बैठक में मेरे नाम पर फैसला हुआ था. हालांकि बाद में खबरें फैलने के बाद उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया और कहा कि मैं सिर्फ सक्रिय राजनीति में रहना चाहता हूं. शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी लाइन से हटते हुए राम विलास पासवान को मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित करने की मांग की.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here