[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Ram_Vilas_Paswan” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT * (News Rating Point) 23.04.2016
विज्ञापन करने वाली हस्तियों की भी जवाबदेही के बयान के चलते उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान इस सप्ताह चर्चा में रहे. मार्केट में किसी ब्रैंड के प्रचार को लेकर कुछ हस्तियों की आलोचनाओं के बीच केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण परिषद (सीसीपीसी) ने कहा कि भ्रामक विज्ञापनों के मामले में उनसे जुड़ी सिलेब्रिटीज को भी जवाबदेह बनाया जाना चाहिए. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक अभियान के चलते टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी को रीयल एस्टेट से जुड़ी एक कंपनी के ब्रैंड एंबेसडर का अनुबंध खत्म करना पड़ा था. उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने सीसीपीसी की बैठक के बाद कहा कि परिषद का नजरिया है कि भ्रामक विज्ञापनों के लिए उनसे जुड़ी नामी हस्तियों को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए. पासवान सीसीपीसी के अध्यक्ष भी है. उन्होंने कहा, ‘परिषद का मानना है कि ब्रैंड एंबेसडरों के लिए दिशा-निर्देश होना चाहिए. इन प्रमुख हस्तियों को किसी उत्पाद सेवा का प्रचार का जिम्मा संभालने से पहले दो बार सोचना चाहिए.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=qlfovuXtrSQ” width=”400″ height=”300″]