Ram Vilas Paswan LJP

0

HIT * (News Rating Point) 02.05.2015
इस सप्ताह सरकार पर राहुल गांधी के आक्रामक होने की प्रतिक्रिया में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने राहुल गांधी पर निशाना साधने की वजह से चर्चा में रहे. साथ ही उन्होंने दावा किया कि सरकार किसानो का एक-एक दाना खरीदेगी. दैनिक जागरण ने लिखा- पंजाब के मंडी का दौरा कर आए राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने उंगली कटाकर शहीद होना करार दिया है. किसानों का अनाज न खरीदे जाने के राहुल के आरोपों को नकारते हुए पासवान ने कहा कि कांग्रेस के दस साल में किसानों की जो बर्बादी हुई राजग काल में उसकी भरपाई की जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि अनाज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा. खाद्यमंत्री के तौर पर पासवान ने राहुल की जानकारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि पंजाब की मंडी में 64 लाख टन अनाज आया था. उसमें से 57 लाख टन खरीदा जा चुका है. सरकार पूरी कीमत देकर एक-एक दाना अनाज खरीदेगी. राहुल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा- ‘कुछ लोग अंगुली कटवाकर शहीद बनने की कोशिश करते हैं, एक मंडी घूमने से किसानों की समस्या खत्म नहीं होती है. पिछले दस वर्षो में कांग्रेस ने किसानों को बदहाल बना दिया, हम तो सूद समेत उसकी भरपाई में जुटे हैं.’ अमर उजाला में छपा- रामविलास पासवान ने विपक्ष को जवाब देते हुए राहुल पर कई कड़े प्रहार किए. कांग्रेस नेता को निशाने पर लेते हुए पासवान ने कहा कि जब बिहार में भूकंप आया तो वह वहां क्यों नहीं गए. बरसात और ओलों से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं. उन्हें वहां भी जाना चाहिए था. सिर्फ एक मंडी में जाकर किसानों की समस्या को नहीं समझा जा सकता. उन्होंने कहा कि अंगुली काटकर शहीद नहीं बना जा सकता है.

(इस खबर को ज़्यादातर चैनलों, अखबारों और वेबसाइट्स ने लिया. साथ ही पासवान के अन्य बयानों को भी तरजीह दी.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here