Rama Kishor Singh LJP

0

FLOP ** (News Rating Point) 11.06.2016
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित जयचंद वैद्य अपहरण कांड के एक आरोपी वैशाली के लोजपा सांसद रामा सिंह ने मंगलवार को दुर्ग जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की वजह से इस सप्ताह ख़बरों में रहे. सांसद रामकिशोर सिंह उर्फ रामा सिंह को छत्तीसगढ़ स्थित दुर्ग के कोर्ट ने सात दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. उन पर एक व्यापारी के अपहरण का आरोप है. इस आरोप में छह लोगों को पहले ही उम्रकैद की सजा हो चुकी है, जबकि रामा सिंह इस मामले में फरार चल रहे थे. रामा सिंह के अदालत में हाजिर न होने पर निचली अदालत ने तब पुलिस को यह आदेश दिया था कि वह स्पेशल फोर्स का गठन कर आरोपित को कोर्ट में हाजिर करें. फिर भी पुलिस रामा सिंह को हाजिर नहीं कर सकी. इस मामले में खुद को बरी किये जाने को लेकर सिंह ने बिलासपुर हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी. बाद में इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट गये, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें निचली अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया. पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सात जून तक दुर्ग कोर्ट में हाजिर होने की बात रामा सिंह की ओर से कही गयी थी. मंगलवार को अंतिम दिन रामा सिंह दुर्ग कोर्ट में हाजिर हुए, जहां पुलिस ने उनकी 20 दिनों की रिमांड की मांग की. पुलिस का कहना था कि इस मामले में छह लोगों को उम्रकैद की सजा हो चुका है, जबकि इसी मामले में सिंह आरोपित है. सिंह से पूछताछ के अलावा कई अहम सुराग हासिल करने है, इसलिए 20 दिनों की रिमांड दी जाये, लेकिन कोर्ट ने सात दिनों का रिमांड दिया है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here