FLOP ** (News Rating Point) 29.08.2015
देहरादून पुलिस कस्टडी से दो एके-47 और एक एसएलआर लूटकर अमित मलिक उर्फ भूरा को छुड़ाने में शामिल फरार चल रहे दिल्ली के मुंडका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामवीर शौकीन की संपत्ति कुर्क की जाएगी. शनिवार को कोर्ट ने पुलिस को पूर्व विधायक के मकान की कुर्की करने की अनुमति दे दी. पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया था कि भूृरा को छुड़ाने की पूर्व विधायक रामवीर शौकीन ने साजिश रची थी. उनका भांजा नीरज बवाना केस का मुख्य आरोपी है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)