FLOP *** (News Rating Point) 26.08.2015
विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने और नाराजगी के बिहार के मंत्री रामधनी सिंह चर्चा में रहे. रामधनी अपनी नाराजगी के चलते जदयू छोड़ मुलायम सिंह के दल समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. रामधनी ने मीडिया से कहा कि वे समाजवादी पार्टी के टिकट पर अपने परंपरागत सीट रोहतास जिला के करगहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडेंगे. जदयू ने करगहर से उनके बदले वशिष्ठ सिंह को टिकट दे दिया था. महागठबंधन के उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने के समय भारी संख्या में जदयू के प्रदेश कार्यालय का घेराव किए हुए रामधनी के समर्थकों ने उनका नाम उम्मीदवारों की सूची से गायब होने पर नीतीश विरोधी नारेबाजी भी की थी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)