Ramgovind Chaudhary Samajwadi Party

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Ram_Govind_Chaudhary” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

FLOP *** (News Rating Point) 20.02.2016
व्यापारी विरोधी बयान के चलते इस सप्ताह उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रामगोविंद चौधरी चौधरी चर्चा में रहे. बीजेपी ने सरकार के मंत्री रामगोविंद चौधरी द्वारा सदन में दिए गए व्यापारी विरोधी बयान को लेकर मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की और वेल में जमे रहे. दरअसल 16 अगस्त को जब सदन की कार्यवाही 11 बजे जैसे ही शुरू हुई. वेल में पहले से ही मौजूद बीजेपी ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बीजेपी सरकार के मंत्री राम गोविंद चौधरी के सोमवार को दिए गए बयान (जिसमें उन्होंने व्यापारियों को टेढ़ी मार कहा था) पर मंत्री की बर्खास्तगी की मांग कर रहे थे. बीजेपी ने मंगलवार को खुद को ‘टेढ़ीमार’ की पार्टी कहे जाने को लेकर विधानसभा ठप कर दी. पूरा प्रश्नकाल हंगामे की भेंट चढ़ गया. बीजेपी ने इसे व्यापारियों का अपमान बता सरकार से माफी मांगने को कहा. बाद में संसदीय कार्यमंत्री आजम खां के खेद जताने के बाद ही सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हो सकी. मंगलवार को सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्रवाई शुरू हुई बीजेपी के सदस्य डॉ़ राधामोहन दास अग्रवाल की अगुवाई में वेल में आ गए. विधानमंडल दल के नेता सुरेश खन्ना ने कहा कि सोमवार को कृषि उत्पादन मंडी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान मंत्री रामगोविंद चौधरी ने व्यापारी समाज के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की है. सरकार मंत्री पर कार्रवाई करे और माफी मांगे. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी भी वहां पहुंच गए. हंगामा बढ़ता देख 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. इसके बाद स्थगन पहले 15 मिनट और फिर पूरे प्रश्नकाल तक बढ़ा दिया गया. 12.20 पर जैसे ही सदन शुरू हुआ बीजेपी विधायक वेल में पहुंच गए और फिर हंगामा शुरू कर दिया. बाद में सर्कार ने इसके लिए माफी माँगी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=nVD6Ini28A0″ width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here