FLOP * (News Rating Point) 18.04.2015
उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार में खेल राज्यमंत्री रामकरण आर्य भीड़ के जूता चप्पल फेंकने खबरों के चलते चर्चा में रहे. यह खबर कुछ रीजनल चैनलों में फ्लैश हुई
सपा के खेल राज्य मंत्री राम करण आर्य को बस्ती जिले में उस समय मंच छोड़कर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा, जब उन पर अंबेडकर जयंती के समारोह पर आयोजित एक सभा में भीड़ ने जूते-चप्पल फेंकना शुरू कर दिया. दरअसल, सपा मंत्री दलित जाति से आते हैं और विधान सभा चुनाव में महादेवा विधानसभा की सुरक्षित सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर निर्वाचित हुए हैं. मंत्री के आश्वासन पर अंबेडकर जयंती के मौके पर दलितों को शहर के शास्त्री चौक तक जुलूस निकालना था, लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति सिर्फ वहां से 2 किमी पहले फुटहिया चैराहे तक दे रखी थी. जब जुलूस फुटहिया चौराहे पर पहुंचा तो पुलिस ने रोक दिया. इसके बाद जुलूस में शामिल लोगों ने मंत्री को फोन कर मौके पर बुलाया. मंत्री ने आने का आश्वासन दिया, लेकिन वे वहां पहुंचने की बजाय सीधे सभा स्थल शास्त्री चौक पहुंच गए. काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब मंत्री नहीं पहुंचे, तो जूलुस में शामिल लोग फुटहिया से टुकड़ियों में सभा स्थल तक पहुंचने लगे. इसके बाद जब मंत्री राम करण आर्य मंच पर भाषण देने के लिए खड़े हुए तभी कुछ लोग मंच पर चढ़ गए और उनसे तू-तू-मैं-मैं होने लगी. इसी दौरान भीड़ ने मंत्री पर जूता-चप्पल फेंकना शुरू कर दिया.