HIT **** (News Rating Point) 13.02.2016
मिर्जापुर-सोनभद्र सीट से भदोही की रामलली मिश्र इस सप्ताह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन की प्रत्याशी घोषित होने की वजह से चर्चा में आयीं. इनके पति विजय मिश्रा ज्ञानपुर से विधायक हैं. रामलली मिश्रा जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. जून 2011 में ज्ञानपुर में रामलली मिश्रा पर हमला भी हो चुका है.