Ranganath Mishra BSP

0

14.02.2015 (News Rating Point- HIT 1/2*)
उत्तर प्रदेश में करोड़ों रुपये के लैकफेड घोटाले में बसपा सरकार में मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा, रंगनाथ मिश्रा, चंद्रदेव राम यादव और बादशाह सिंह समेत 7 लोगों को भ्रष्टाचार निवारण के विशेष न्यायाधीश ने बरी कर दिया है। हालांकि एडीजे लल्लू सिंह ने अपने आदेश में कहा कि इस मामले की विवेचना की जांच से साफ है कि विवेचकों ने अपनी जिम्मेदारी निभाने में गंभीर लापरवाही बरती लेकिन इस बहाने बसपा के इन बड़े नेताओं को बड़ी राहत मिल गयी. लखनऊ के अखबारों में खबर को टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स, अमर उजाला, जागरण सहित कई अख़बारों में पेज-1 पर छापा लेकिन इन्डियन एक्सप्रेस, हिंदुस्तान सहित कई अख़बारों में इस खबर को अंदर के पृष्ठों पर लिया.