[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Raashid_Alvi” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP ** (News Rating Point) 21.05.2016
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की वजह से चर्चा में रहे. उनकी टिप्पणी पर मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उनका ज़बरदस्त तरीके से पलटवार किया. दरअसल, अल्वी ने इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी को गूगल सर्च के मुताबिक ‘मोस्ट स्टुपिड प्राइम मिनिस्टर’ बता दिया. अल्वी के इस विवादित कमेंट के बाद वहां मौजूद लोग बुरी तरह भड़क गए. कांग्रेस नेता के खिलाफ लोगों ने ‘शर्म करो’, ‘शर्म करो’ के नारे लगाए. मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर एक टीवी चैनल ने सोमवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया था. सोशल मीडिया पर भी राशिद अल्वी की पीएम के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा पर कड़ी आलोचना हो रही है. इस कार्यक्रम के दौरान स्मृति ईरानी भी मौजूद थीं. उन्होंने अल्वी को उनकी सोच और भाषा को लेकर खरी-खोटी सुनाई. स्मृति ने अल्वी से कहा कि वह अपने शब्द वापस लें और माफी मांगे. पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी के बाद लोग खासे नाराज हो गए और आयोजकों को उन्हें शांत कराना पड़ा. भड़के लोगों ने उनसे माफी मांगने को कहा. यह सब तब शुरू हुआ जब अल्वी ने वहां मौजूद स्मृति ईरानी से पूछा कि गूगल सर्च में ‘मोस्ट स्टुपिड प्राइम मिनिस्टर’ डालने पर मोदी का नाम आने पर क्या कार्रवाई की गई. इस पर ईरानी ने जवाब दिया, कांग्रेस में जो लोग मोदी पर पत्थर उछालते हैं और थूकते हैं, वे चहेते होते हैं. मोदी के खिलाफ जहर सीमा पार कर चुका है और लोग भूल जाते हैं कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=0ATLCg9ajfU” width=”400″ height=”300″]