HIT 1/2* (News Rating Point) 03.10.2015
नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रहीं रश्मि वर्मा इस सप्ताह धमकी मिलने की वजह से चर्चा में रहीं. उन्हें चुनाव न लड़ने की हिदायत दी गई है. कहा है कि यदि चुनाव लड़ा तो दोनों बच्चों समेत जान से मार दिया जाएगा. दरअसल, अबकी बार बीजेपी ने उनका टिकट काट लिया. इस पर रश्मि ने निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. इसके बाद ही उन्हें धमकी भरा खत मिला है. रश्मि के पति के बड़े भाई भी इस बार कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं. रश्मि शिकारपुर रजवाड़े की बहू हैं और इस रजवाड़े की इलाके में पैठ है. डेढ़ साल पहले हुए उपचुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर जीती थीं. रश्मि ने जब सुबह दफ्तर खोला तो उन्हें यह पत्र मिला. इसमें लिखा है कि चुनाव नहीं लड़ोगी तो तुम्हारी और बच्चों की जान के लिए अच्छा होगा. इसे हमारी दबंगई समझो या सलाह. क्योंकि रणनीति में सब जायज है.
नरकटियागंज से बीजेपी विधायक रहीं रश्मि वर्मा इस सप्ताह धमकी मिलने की वजह से चर्चा में रहीं. उन्हें चुनाव न लड़ने की हिदायत दी गई है. कहा है कि यदि चुनाव लड़ा तो दोनों बच्चों समेत जान से मार दिया जाएगा. दरअसल, अबकी बार बीजेपी ने उनका टिकट काट लिया. इस पर रश्मि ने निर्दलीय ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. इसके बाद ही उन्हें धमकी भरा खत मिला है. रश्मि के पति के बड़े भाई भी इस बार कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं. रश्मि शिकारपुर रजवाड़े की बहू हैं और इस रजवाड़े की इलाके में पैठ है. डेढ़ साल पहले हुए उपचुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर जीती थीं. रश्मि ने जब सुबह दफ्तर खोला तो उन्हें यह पत्र मिला. इसमें लिखा है कि चुनाव नहीं लड़ोगी तो तुम्हारी और बच्चों की जान के लिए अच्छा होगा. इसे हमारी दबंगई समझो या सलाह. क्योंकि रणनीति में सब जायज है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)