Ravi Shankar Prasad BJP

0

FLOP *** (News Rating Point) 26.08.2015
वाट्सएप सहित सभी तरह के मोबाइल और सोशल मीडिया मैसेज पर पहरा बिठाने की योजना से केंद्र सरकार को पीछे हटना पड़ा. इसके चलते दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद की फजीहत हुई. भारी विरोध के बाद सरकार ने मंगलवार को आनन-फानन विवादित इनक्रीप्शन पॉलिसी के मसौदे को वापस ले लिया. मसौदा पॉलिसी में टेलीकॉम और इंटरनेट कंपनियों के लिए ईमेल, वाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर सहित सभी सोशल मीडिया मैसेज को 90 दिनों तक सुरक्षित रखने को अनिवार्य बना दिया गया था. सोमवार को ही जारी इस पॉलिसी के खिलाफ सोशल मीडिया में भारी विरोध होने लगा. विपक्षी दलों ने भी विपक्ष पर निजता के अधिकार का हनन का आरोप लगाया. कैबिनेट की बैठक के बाद दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि इस नीति के कुछ विवादित मुद्दों पर फिर से विचार करने बाद मंत्रालय की वेबसाइट पर संशोधित मसौदा पॉलिसी डाली जाएगी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here