Ravindra Nath Tripathi UP Jaunpur Barsathi

0

HIT *** (News Rating Point) 09.07.2016
जौनपुर बरसठी के पूर्व विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी बहुजन समाज पार्टी का साथ छोड़ देने की वजह से चर्चा में रहे. बरसठी के पूर्व विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी भदोही विधान सभा से चुनाव भी लड़ चुके है. उसके बाद उन्हे 2017 के लिए भदोही विधान सभा प्रभारी बनाया गया था. जहां उनका टिकट काटने के बाद बसपा के पूर्व मंत्री रहे रंगनाथ मिश्रा को प्रभारी बना दिया गया. बाद में रविन्द्र नाथ त्रिपाठी को जौनपुर के बदलापुर का प्रभारी बनाया गया. बदलापुर से भी उनको हटाकर मड़ियाहूं का प्रभारी नियुक्ति किया गया. यहां भी रविन्द्र नाथ त्रिपाठी को हटाकर एक अन्य व्यक्ति को प्रभारी नियुक्त कर दिया गया. समझा जा रहा है कि पार्टी द्वारा उपेक्षा किये जाने से रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया. भदोही जिले के जिला मुख्यालय ज्ञानपुर स्थित एक होटल में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बसपा के पूर्व विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने पार्टी पर तमाम आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया. उन्होने पार्टी प्रमुख मायावती पर तमाम आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा पूरी तरह भटक चुकी है. बसपा सुप्रीमो के रवैये से आहत त्रिपाठी ने जमकर भड़ास निकाली और आरोप लगाया कि ‘जिसकी जितनी थैली भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी’ की तर्ज पर बसपा में टिकट बांटा जा रहा है. मायावती डा. भीमराव अंबेडकर व स्व. कांशीराम के मिशन को कमीशन में बदलकर दलितों का वोट बेच रही हैं. बसपा में ब्राह्मणों की कोई इज्जत नहीं है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)