RD Prajapati BJP MP Chandla

0

FLOP ** (News Rating Point) 19.03.2016
सरकारी कर्मचारियों को लेकर व‍िवादित बयान देने वाले नेताओं की लिस्ट में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बीजेपी विधायक आरडी प्रजापति भी शामिल हो गए हैं. प्रजापति ने कहा कि अगर सरकारी बाबू गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) की लिस्ट से गांववालों के नाम हटाएं तो उनके हाथ काट दें . उन्होंने कहा, ‘क्या सरकारी कर्मचारी अंधे हैं? वो क्यों बीपीएल लिस्ट से लोगों के नाम हटा रहे हैं?’ बीजेपी ने यह बयान शुक्रवार को छतरपुर के लवकुशनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया. प्रजापति जब ये बयान दे रहे थे, उस वक्त कार्यक्रम में सब ड‍िव‍िजनल मजिस्ट्रेट और सरकारी बाबुओं समेत 500 से ज्यादा ग्रामीण मौजूद थे. हालांकि बाद में प्रजापति ने सफाई दी कि उन्होंने यह बयान सिर्फ भ्रष्ट अधिकारियों को चेताने के लिए दिया था. उन्होंने कहा, ‘अगर मैं कोई अनैतिक काम करूं तो आप मुझे घसीटकर लाएं और जूते मारे.’

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=I1E-XzNJFvA” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=zP8m2lhDWxM” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here