Renuka Chowdhury Congress

0

FLOP ***** (News Rating Point) 28.03.2015

कांग्रेस की सरकार चली गयी है लेकिन भ्रष्टाचार की खबरें पार्टी नेताओं का पीछा नहीं छोड़ रही हैं. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी आरोप लगा कि उन्होंने पिछले साल चुनाव से पूर्व एक स्थानीय नेता से विधानसभा टिकट दिलाने के नाम पर कथित रूप से 1.10 करोड़ रूपये लिए थे और जब इस व्यक्ति की पत्नी ने रूपये वापस मांगे तो उसके साथ गालीगलौज किया.

The Khammam Urban Police have registered a case of cheating against Congress MP Renuka Chowdhury. This comes after the High Court in Hyderabad gave a direction on a petition filed by B Kalavathi, widow of Dr Bhukya Ramachandra Naik, a surgeon and Congress supporter from Wyra in Khammam District. Kalavathi has alleged that Chowdhury took Rs 1.10 crore from her husband, promising to get him a ticket to contest from Wyra Assembly constituency during last year’s elections.
Kalavathi alleged that the ticket was not allotted to her husband and when he sought the money back, Chowdhury refused to return it. She said her husband had borrowed the money to pay Chowdhury, and was under immense pressure to repay the debts, which led to his untimely death last November at the age of 48.
– The Indian Express
Bhukya Kalavathi, the wife of a tribal leader from Telangana, accused Congress MP Renuka Chowdhury of cheating after the latter allegedly took Rs 1.10 crore to give a Congress Party ticket to her husband to enable him contest from the Wyra state assembly constituency. She further alleged that Chowdhury did not give her husband the ticket, but gave it to somebody else. The Hyderabad High Court has ordered the police to register a case against Chowdhury on Kalawati’s complaint. Kalawati has also reportedly accused Chowdhury of abusing her when she sought a return of the money.
– The Times of India
The Telangana Police have registered a case of cheating and also under Prevention of Atrocities Against SC/ST Act against Congress MP Renuka Chowdhury for allegedly taking a bribe of Rs 1.10 crores from an aspiring election candidate.
– NDTV
The Hyderabad police have booked Congress MP Renuka Chowdhury for allegedly taking a bribe of Rs 1.75 crore and promising an Assembly ticket to a woman. She has been booked for cheating and criminal intimidation.
CNN IBN
She reiterated that Chowdhury had promised her husband the Wyra assembly seat in return for the money.
International Business Times
“I and my two little kids became destitute. When we went to ask for the money we were abused by the MP (Chowdhury) and her men. The police refused to register a case. It was only after a petition in HC that this case was registered on March 16… If I don’t get justice, I have no option but to commit suicide,” Kalavathi told HT.
Hindustan Times
शिकायतकर्ता बी कलावती ने आरोप लगाया था कि चौधरी ने उसके पति रामजी से वायरा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने के मकसद से टिकट दिलाने के लिए रूपये लिए थे.
ज़ी न्यूज़
रेणुका चौधरी के खिलाफ दायर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पिछले साल चुनाव से पूर्व एक स्थानीय नेता से विधानसभा टिकट दिलाने के नाम पर कथित रूप से 1.10 करोड़ रूपये लिए थे और जब इस व्यक्ति की पत्नी ने रूपये वापस मांगे तो उसके साथ गालीगलौज हुआ.
एबीपी न्यूज़
रेणुका चौधरी के खिलाफ दायर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पिछले साल चुनाव से पूर्व एक स्थानीय नेता से विधानसभा टिकट दिलाने के नाम पर कथित रुप से 1.10 करोड़ रुपये लिए थे और जब इस व्यक्ति की पत्नी ने रुपये वापस मांगे तो उसके साथ गाली गलौच हुआ. हैदराबाद में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया है.
प्रभात खबर
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. रेणुका पर एक महिला ने टिकट दिलाए जाने के बदले 1 करोड़ 75 लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है.
आईबीएन-7
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रेणुका चौधरी के खिलाफ अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत खम्मम जिला पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है.
आजतक
रेणुका के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वाली भुक्य कलावती नाम की इस महिला का दावा है कि उसके पास पर्याप्त सबूत हैं.
नवभारत टाइम्स
कांग्रेस नेत्री और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रेणुका चौधरी के खिलाफ हैदराबाद हाइकोर्ट के आदेश पर विधानसभा चुनावों में टिकट बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
अमर उजाला
रेणुका चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल विधानसभा चुनाव से पूर्व एक स्थानीय नेता से टिकट दिलाने के नाम पर 1.10 करोड़ रुपये लिए थे और जब इस व्यक्ति की पत्नी ने रुपये वापस मांगे तो उसके साथ गाली गलौच हुआ.
जनसत्ता
किसी न किसी कारण को लेकर इन दिनों कांग्रेस का सुर्खियों में बने रहने का सिलसिला फ‍िलहाल जारी है. इस बार इसे बरकरार रखने का क्रम आगे बढ़ाया है कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद रेणुका चौधरी ने.
आईनेक्स्ट
टिकट के बदले पैसे मांगने पर फंसी रेणुका चौधरी, दलित उत्पीड़न का केस दर्ज.
दैनिक जागरण
एक महिला ने हैदराबाद हाई कोर्ट में अपील की थी कि रेणुका चौधरी ने उनसे पैसे लेकर विधानसभा टिकट देने का वादा किया था. हाई कोर्ट ने महिला की शिकायत पर पुलिस को रेणुका चौधरी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया.
पंजाब केसरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here