Richa Singh Samajwadi party UP Allahabad

0

HIT ** (News Rating Point) 23.04.2016
लखनऊ. इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष ऋचा सिंह शनिवार को समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने की वजह से चर्चा में रहीं. सपा के प्रदेश प्रभारी शिवपाल सिंह यादव उन्हें लखनऊ में शपथ दिलाई. अखबारों ने लिखा कि ऋचा के रूप में सपा को एक और महिला चेहरा मिल जाएगा. ऋचा पिछले दिनों से काफी सुर्खियों में रही हैं. आजादी के बाद वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पहली महिला अध्यक्ष बनी हैं. ऋचा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्रसंघ का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीता था. लेकिन उन्हें समाजवादी पार्टी का समर्थन हासिल था. चुनाव जीतने के बाद से ही उनका झुकाव समाजवादी पार्टी की तरफ रहा है. ऋचा सिंह पिछले दिनों इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति एके हांगलू और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खिलाफ मोर्चा खोलकर सुर्खियों में आईं थी. ऋचा ने विश्वविद्यालय में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का भी विरोध किया था. दरअसल इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पद को छोडक़र सभी पद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पास हैं. योगी के विरोध के बाद से ऋचा एबीवीपी के निशाने पर रही हैं. इतना ही नहीं ऋचा ने और कुलपति के ऊपर रोहित वेमुला की तर्ज पर मानसिक उत्पीडऩ का भी आरोप लगाया था. ऋचा रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित होने वालों की सूची में भी रही हैं. ऐसे में वे समाजवादी पार्टी के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रही हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here