जाम मुक्त होगा रिंग रोड, राजनाथ सिंह कल करेंगे उद्घाटन

0
एनआरपी डेस्क।
 
लखनऊ। रिंग रोड पर ट्रैफिक जाम से वाहन चालकों को  निज़ात दिलाने के लिए मुंशीपुलिया और खुर्रमनगऱ फ्लाईओवर के दोनों लेन दोनों फ्लाईओवर का अधिकारिक उद्धघाटन 14 फरवरी को होगा। विकासनगर स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लखनऊ के सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी होंगे। दोनों फ्लाईओवर की लंबाई करीब साढ़े चार किमी है। दोनों करीब दो वर्ष में बनकर तैयार हुएरी। जहां 350 करोड़ रुपये से दा खर्च हुआ। देने फ्लाईओवर बनने से रोजाना करीब पांच लाख लोगों की आबादी को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। बुधवार को दोन फ्लाईओवर की सफाई की गई। डिवाइडर पर लगाई गई लाइटिंग को दिन में ही टेस्ट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here