Rita Bahuguna Joshi Congress UP

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Rita_Bahuguna” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

FLOP ** (News Rating Point) 21.05.2016
इस सप्ताह पार्टी बदलने की चर्चाओं से कैंट विधायक डॉ़ रीता बहुगुणा जोशी खासी परेशान नज़र आयीं. उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि ये बातें कहां से उड़ाई जा रही हैं. परेशान होकर डॉ़ जोशी ने गुरुवार को बयान जारी किया कि वह किसी और पार्टी में नहीं जा रही हैं. वह कांग्रेस में ही थीं, हैं और रहेंगी. डॉ़ रीता बहुगुणा जोशी के कांग्रेस छोड़ने की चर्चा तब से है, जब से उत्तराखंड में उनके भाई विजय बहुगुणा ने कांग्रेस से बगावत कर दी थी. इसके बाद से ही उन्हें भी विजय का हमराही बताया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस के भीतर के ही एक धड़े ने यह कहना शुरू कर दिया है कि डॉ़ जोशी कभी कांग्रेसी नहीं थीं और इसलिए उनपर ज्यादा विश्वास नहीं किया जा सकता. कांग्रेस के टिकट पर कैंट विधायक बनने वालीं डॉ़ जोशी इसके पहले इलाहाबाद में सपा की नेता थीं. सपा में रहते हुए ही वह इलाहाबाद की मेयर हुईं. हालांकि बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गईं, जिसके बाद यहां उनका कद लगातार बढ़ता रहा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से लेकर वह कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हुईं. बताया जाता है कि कांग्रेस में ही उनकी स्थिति तब से संदिग्ध बनी हुई है, जब से उत्तराखंड विवाद शुरू हुआ. नवभारत टाइम्स ने एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के हवाले से लिखा कि विजय बहुगुणा के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब डॉ़ जोशी के भी बीजेपी में शामिल होने की संभावना तेज हो गई है. वहीं पार्टी के ही कुछ लोग बताते हैं कि डॉ़ जोशी अगर बीजेपी में नहीं जातीं तो सपा के लिए उनके दरवाजे खुले हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=UJtXbfOIuwM” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here