HIT *** (News Rating Point) 07.11.2015
अखिलेश यादव मंत्रिमंडल में रियाज़ अहमद को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में मत्स्य एवं सार्वजनिक उद्यम दिया गया है. पीलीभीत से विधायक 50 वर्ष के रियाज़ पीलीभीत के गांव गोहर के निवासी हैं. इन्होने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी की है. पांचवी बार एमएलए हैं और अखिलेश सरकार में ही इससे पहले खादी ग्रामोद्योग राज्यमंत्री थे. सपा की पिछली मुलायम सरकार में भी मंत्री रहे थे. इस बार कद बढ़ाकर उन्हें राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया. तराई बेल्ट को साधने के लिए रियाज अहमद को प्रमोट कर स्वतंत्र प्रभार दिया गया है.