HIT 1/2* (News Rating Point) 08.08.2015
विवादास्पद मुद्दों पर खरी-खरी सुनाकर पार्टी और सरकार की मुसीबत बढ़ाने वाले भाजपा सांसद आरके सिंह इस सप्ताह भी चर्चा में रहे. उन्होंने इस बार लोकसभा में अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने शून्यकाल के दौरान जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा लहराने की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए राज्य सरकार के साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय पर भी नरमी बरतने का आरोप लगा दिया. सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि कड़ी कार्रवाई होने के कारण पहले ऐसी घटनाएं नहीं होती थी. अब चूंकि कार्रवाई नहीं हो रही इसलिए राष्ट्र विरोधी तत्वों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है. आश्चर्यजनक यह था कि इस दौरान भाजपा के ही आधा दर्जन सांसदों ने सिंह की बातों का समर्थन किया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)