RK Singh BJP Bihar

0
FLOP * (News Rating Point) 29.08.2015
देश के पूर्व गृह सचिव व भाजपा सांसद आरके सिंह अपने बडबोलेपन के लिए एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि कि 1993 के मुंबई बम धमाकों के गुनहगार दाऊद इब्राहिम के खात्मे में मुंबई पुलिस के भ्रष्ट अधिकारी रोड़ा बने थे. उन्होंने कहा कि करीब दस साल पहले ही दाऊद का खात्मा हो जाता लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका. आजतक से पूर्व गृह सचिव ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान ही दाऊद को मारने के लिए एक गुप्त ऑपरेशन की योजना बनाई गई थी, लेकिन यह प्लान लीक हो गया. प्लान के तहत छोटा राजन गैंग के गुर्गों को इस काम के लिए तैयार किया गया था लेकिन मुंबई पुलिस के कुछ भ्रष्ट अफसरों ने इसकी सूचना डी कंपनी तक पहुंचा दी. इसकी वजह से पूरी योजना पर पानी फिर गया. अमर उजाला ने लिखा कि दाऊद इब्राहिम पर बयान को लेकर भाजपा अपने सांसद एवं पूर्व गृह सचिव आरके सिंह का पेंच कसेगी. भाजपा आलाकमान ने पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को सिंह से बात कर हद में रहने को कहा है. बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान ने सभी बडे़ नेताओं को इस बात की हिदायत दी है कि वे बड़बोले बयानों से दूरी बरतें. आरके सिंह पहले भी कई बार विवादित बयान देकर भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर चुके हैं।
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Acsp8ISB5Ng” width=”400″ height=”300″]

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here