RK Singh BJP Bihar

0

HIT 1/2* (News Rating Point) 03.10.2015
बीजेपी सांसद और पूर्व होम सेक्रेटरी आरके सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपनी ही पार्टी और पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाने की वजह से चर्चा में आये. आरके सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया कि पार्टी ने चुनाव में क्रिमिनल्स को टिकट दिए हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक कहा कि जिस तरह बीजेपी ने टिकट बांटे हैं, उससे बीजेपी और लालू प्रसाद में कोई फर्क नहीं रह गया है. उन्होंने बिहार के सीनियर नेता सुशील कुमार मोदी पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह फोन तक नहीं उठाते. अपने ही पार्टी के सीनियर नेता के इस गंभीर आरोप से सहमी पार्टी तुरंत डैमेज कंट्रोल में आई. सबसे पहले इन आरोपों को गलत बताया और फिर आरके सिंह को मनाने में जुट गए. आरके सिंह ने कहा था, “भाजपा पैसे लेकर टिकट बांट रही है. पार्टी नेताओं के रिश्तेदारों और अपराधियों को टिकट दिया जा रहा है.”

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here