Roopa Ganguly BJP

0

HIT 1/2* (News Rating Point) 18.04.2015

पश्चिम बंगाल भाजपा की नेता और प्रसिद्ध अभिनेत्री रूपा गांगुली इस सप्ताह चर्चा में रहीं. उन पर कोलकाता में निगम के चुनाव प्रचार के दौरान हमला हुआ. उनका आरोप था कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया. अभिनेत्री होने की वजह से इस खबर को टीवी और अखबारों ने जबरदस्त कवरेज दी.

BJP’s star campaigner Roopa Ganguly and a woman candidate were attacked and abused by alleged TMC workers at a public meeting in upscale Alipore, less than 500 metres from chief minister Mamata Banerjee’s home, on Tuesday evening. Roopa was shoved around and had to be rescued by the police, who threw a protective ring around her and pushed past the mob. Ward 74 candidate Paromita Dutta was injured. Roopa’s driver was beaten up and her car damaged. “Mamata Banerjee’s goons pushed me and abused me in the filthiest language. The policemen saved me, or else it could have been worse,“ said Roopa.
– The Times of India
पश्चिम बंगाल भाजपा की नेता और प्रसिद्ध अभिनेत्री रूपा गांगुली ने सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. रूपा ने कहा है कि दक्षिणी कोलकाता में निगम के चुनाव प्रचार के दौरान अलीपुर इलाके में वार्ड नंबर 74 पर यह घटना हुई. वह वहां स्थानीय उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रही थी, तभी टीएमसी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने लगे, उसी दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हें भीड़ से बचाया. रूपा ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने गंदे शब्द कहे और गालियां दी. इसके अलावा उनकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया. सूत्रों के मुताबिक यह घटना तब हुई जब कथित रूप ने रूपा ने अपने प्रचार के दौरान स्टेज के पास लगे टीएमसी के झंडों को उतारना शुरू कर दिया था.
दैनिक जागरण
अभिनेत्री से बीजेपी नेत्री बनी रूपा गांगुली पर हमला हुआ है. रुपा गांगुली निकाय चुनाव के प्रचार के लिए निकलीं थी. रूपा वार्ड नंबर 74 के लिए प्रचार कर रही थीं तभी उनकी गाड़ी को कुछ लोगों ने लूट लिया. आरोप लग रहा है कि टीएमसी के लोगों ने रूपा गांगुली पर हमला किया.
एबीपी न्यूज़
घायल रूपा गांगुली का आरोप है कि हमलावर तृणमूल के समर्थक थे. घटना अलीपुर इलाके के गोपाल नगर मोड़ के पास 74 नंबर वार्ड में मंगलवार शाम पांच बजे के करीब घटी.
प्रभात खबर
रूपा गांगुली ने आरोप लगाया कि जब वह अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए उस इलाके में गईं तो उन पर हमला किया गया, उनके ड्राइवर के साथ मारपीट की गई और कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
एनडीटीवी
रूपा गांगुली ने इस हमले के पीछे टीएमसी पार्टी का हाथ बताया है. रूपा गांगुली हाल ही में बीजेपी पार्टी में शामिल हुई हैं.
आजतक
नगर निगम का चुनाव नजदीक आते ही पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हमले तेज होने शुरू हो गए हैं. मंगलवार को अलीपुर में चुनाव प्रचार के दौरान फिल्म अभिनेत्री व भाजपा नेत्री रूपा गांगुली की सभा में कुछ लोगों ने हमला बोल दिया.
नई दुनिया
बीजेपी नेता रूपा गांगुली ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उन पर तब हमला किया जब वह नगर निगम के चुनाव की कैंपेनिंग के लिए कोलकाता में थीं.
नवभारत टाइम्स
घटना मंगलवार की है जब रूपा यहां बीजेपी की ओर से स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रहे कैंडीडेट के पक्ष में प्रचार कर रहीं थीं. आरोप है कि इसी दौरान टीएमसी के करीब 30 कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. इसके बाद रूपा के साथ झूमाझटकी और धक्कामुक्की की गई.
दैनिक भास्कर
Actor and BJP leader Roopa Ganguly on Tuesday faced the wrath of Trinamul Congress who allegedly disrupted her election meeting, smashed the wind screen of her SUV and heckled and humiliated her.
– The Asian Age
Actor-turned-BJP leader Roopa Ganguly on Tuesday filed a police complaint alleging she was heckled and her car vandalised by activists of West Bengal’s ruling Trinamool Congress.
– Mid-Day
Trinamul Congress supporters disrupted a BJP campaign meeting at Gopalnagar in Alipore on Tuesday and allegedly pushed, shoved and hurled abuse at actress and party leader Roopa Ganguly. A group of about 30 men and women allegedly targeted Roopa’s car and assaulted her driver too, forcing him to flee the venue.
– The Telegraph

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here