S Ravinder singh Shiromani Akali Dal Punjab Brahmpura

0

[su_button url=”https://www.facebook.com/SRavindeBrahmpura” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]FB Profile[/su_button]

(News Rating Point) 16.02.2016
पंजाब की खडूर साहिब विधानसभा सीट उपचुनाव में आज सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने जीत हासिल की. पार्टी प्रत्याशी रविंदर सिंह ब्रह्मपुरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी भूपिंदर सिंह को 65,664 मतों के अंतर से पराजित किया. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारे थे. ब्रह्मपुरा ने भूपिंदर सिंह को पराजित किया, जो कांग्रेस से अलग हो गये थे और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में थे. 15 चरणों की मतगणना समाप्त होने के बाद ब्रहमपुरा को 83,080 मत मिले जबकि भूपिंदर के खाते में 17,416 मत आए. इस तरह रविंदर ब्रह्मपुरा 65,664 मतों से विजयी हुये. अन्य निर्दलीय प्रत्याशी सुमेल सिंह सिद्धू को केवल 2,243 मत मिले. वह आप से अलग होकर चुनाव मैदान में उतरे थे . पिछले साल गुरूग्रंथ साहिब के अपवित्रीकरण के खिलाफ कांग्रेस विधायक रामजीत सिंह सिक्की के इस्तीफे के बाद सीट खाली होने पर उपचुनाव कराया गया था. कांग्रेस ने यह कहते हुये चुनाव का ‘बहिष्कार’ किया था कि सिक्की ने जिस मामले को उठाते हुये इस्तीफा दिया था, वह अभी सुलझा नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here