Sachin Pilot Congress

0

HIT * (News Rating Point) 27.06.2015
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट इस सप्ताह भाजपा नेताओं खासकर वसुंधरा राजे पर हमले के चलते चर्चा में रहे. मंगलवार को उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. सचिन पायलट ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम कांग्रेस पार्टी की ओर से राजस्थान की मुख्यमंत्री और विदेश मंत्री से कानूनी, मूल्यों एवं नैतिकता आधार पर इस्तीफा देने की मांग करते हैं.’ पायलट ने कहा, ‘हमारा मानना है कि वसुंधरा का इतने समय बाद बचाव करना अस्वीकार्य है, इसी तरह हमारा यह भी मानना है कि भारत सरकार के मंत्री न तो किसी जांच एजेंसी के अध्यक्ष होते हैं और न ही न्यायालय में न्यायाधीश.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इसलिए जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, उससे पहले मंत्रियों द्वारा कानून के उल्लंघन के ऐसे गंभीर आरोपों में घिरे व्यक्तियों को क्लीन चिट दिया जाना आश्चर्यजनक है.’ दस्तावेज में हस्ताक्षर के जाली होने के भाजपा के दावे को खारिज करते हुए राजस्थान कांग्रेस प्रमुख सचिन पायलट ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि किसी के लिए यह खोखला तर्क देना संभव है. और यदि उन्हें हस्ताक्षरों से इनकार करना था तो उन्हें शायद शुरूआत में ही ऐसा करना चाहिए था.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here