Sakshi Maharaj BJP

0

FLOP ***** (News Rating Point) 02.05.2015
अपने बेतुके बयानों से अक्सर पार्टी और सरकार की फजीहत कराते रहने वाले उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने अपनी टिप्पड़ियों के लिए चर्चा में रहे. उन्होंने राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा पर एक बेतुकी टिप्पणी की. साक्षी महाराज ने यह कहकर राजनीतिक भूचाल ला दिया कि भूकंप इसलिए आया, क्योंकि राहुल गांधी जैसे गौमांस खाने वाले शख्स ने बाबा केदार के दर्शन किए. इसके बाद कुछ दिन बाद शुक्रवार को भी उन्होंने राहुल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी पगला गए हैं और राजनीति की एबीसीडी तक नहीं जानते हैं. इतना ही नही उन्होंने मोदी की तुलना भगवान कृष्ण से कर दी. कहा कि महाभारत काल में जब द्रोपदी चिल्ला रही थी कि दौड़ो गिरधारी, मेरी साड़ी खिचीं जाती है तब एक पल की भी देरी गिरधारी ने नहीं लगाईं और द्रोपदी की लाज रखी. इसी प्रकार मुझे लगता है कि भगवान कृष्ण की तरह मोदी जी ने नेपाल को संभालने का काम किया है. साक्षी महाराज को उनकी टिप्पणियों के लिए फटकार भी लग चुकी है और उन्हें संसद में माफी भी मांगनी पड़ी है, लेकिन लगता है कि वह सुधरने के लिए तैयार नहीं.

(दैनिक जागरण, पंजाब केसरी, नवभारत टाइम्स, संजीवनी टुडे, वन इंडिया, एबीपी न्यूज़, आजतक, जनसत्ता, पंजाब केसरी, पर्दाफ़ाश, दैनिक भास्कर, ईटीवी, Hindustan Times, The Times of India, Daily News & Analysis, First Post, Mid-day, The New Indian Express, Great Andhra, Financial Express, Deccan Herald, One India, Tribune, Daily caller सहित तमाम चैनलों, अखबारों, वेबसाइट्स और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here