FLOP * (News Rating Point) 15.08.2015
अपने विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सांसद साक्षी महाराज ने इस सप्ताह शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें गंगू तेली की संज्ञा दी. कहा कि मीडिया के लोग उनकी तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर रहे हैं\. कहां राजा भोज हैं तो कहां गंगू तेली. उन्होंने मीडिया को नसीहत दी कि तुलना करने से पहले सोचना चाहिए. गदन खेड़ा स्थित कार्यालय में बातचीत करते हुए सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि कुछ समय बाद कांग्रेस खुद ही अपने कपड़े फाड़ने लगेगी, क्योंकि जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने भ्रष्टाचार और कांग्रेस मुक्त भारत की बात कही थी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)