Sambit Patra BJP

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Sambit_Patra” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

FLOP ** (News Rating Point) 14.05.2016
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीता बहुगुणा जोशी ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है. रीता ने एक स्थानीय कोर्ट में परिवाद दायर कर मांग की है कि विपक्षी संबित को मानहानि के आरोप में तलब कर उन्हेंं सजा दें. एसीजेएम ज्ञान प्रकाश तिवारी ने परिवाद दर्ज कर जोशी की गवाही रिकॉर्ड की और अन्य गवाहों की गवाही के लिए 13 जून की तारीख तय की है. रीता बहुगुणा जोशी का आरोप है कि 9 जनवरी 2016 को एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान संबित पात्रा ने राजनीतिक लाभ के लिए उनके बारे में आधारहीन और मनगंढ़त आरोप लगाए थे. कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराते हुए जोशी का कहना था कि संबित पात्रा के इस कृत्य से उनकी सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को धक्का लगा है. वह वर्तमान में लखनऊ के कैंट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक भी हैं. रीता बहुगुणा ने आरोप लगाया कि  पात्रा ने एक राष्ट्रीय चैनल पर गत 9 जनवरी को एक बहस के दौरान श्रीराम के नाम को लेकर उनके बयान को ऐसा तोड़-मरोड़ कर पेश किया, जिससे लोगों को लगे कि वह हिन्दू विरोधी हैं. उनका आरोप है कि  पात्रा द्वारा जान-बूझकर राजनीतिक द्वेष से तथा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत उनकी छवि को हिन्दू विरोधी करार देने के षड्यंत्र के तहत ऐसा किया गया. उनका कहना है कि धर्मनिरपेक्ष का अर्थ अपने धर्म का विरोध नहीं होता है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here