सोशल मीडिया पर जिस भाषा का इस्तेमाल, वैसा ही जवाब : अमर उजाला

0
एनआरपी डेस्क।
 
लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की ट्रोल टीम सोशल मीडिया पर विपक्ष के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल करेगी, उसी भाषा में हमसे जवाब भी पाएगी। प्रदेश सरकार सच की आवाज को दबाना चाहती है। उन्होंने कुंभ के 144 साल के मुहूर्त को भाजपा सरकार का फैलाया हुआ भ्रम बताया। कहा, मिल्कीपुर उपचुनाव में चुनाव आयोग की चुप्पी पर सपा के विरोध को लेकर अगर चुनाव आयोग कोई नोटिस भेजता है, तो समाजवादियों को कोर्ट में अपनी बात विस्तार से रखने का मौका मिलेगा। वे शनिवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
समाजवादी व्यापारी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी पर अखिलेश ने कहा कि मनीष अब समाजवादी मीडिया सेल का हिस्सा नहीं हैं। वे सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापारियों की समस्याएं उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब जगन की गिरफ्तारी हुई थी, तब हम पुलिस मुख्यालय गए थे। उस समय समझौता हुआ था कि भाजपा के लोग या उनकी ट्रोल टीम भी गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं करेगी, लेकिन भाजपा ने समझौते का पालन नहीं किया। समाजवादी उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here