Sangeet Som BJP UP

0

HIT 1/2* (News Rating Point) 26.08.2015
सरधना से भाजपा विधायक संगीत सिंह सोम को धमकी भरते पत्र मिलने की वजह से चर्चा में रहे. उर्दू में लिखा यह पत्र बुधवार सुबह उनके आवास पर डाक से भेजा गया. आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा के नाम से भेजे गए इस पत्र में विधायक को जान से मारने की धमकी देने के साथ 28 सितंबर के बाद हिंदुओं पर हमले की भी बात कही गई है. विधायक ने इस संबंध में इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) को फैक्स से पत्र भेजते हुए आईजी जोन आलोक शर्मा को भी जानकारी दी है. कहा है कि इसकी गंभीरता से जांच कराते हुए पत्र भेजने वाले की गिरफ्तारी कराई जाए. विधायक संगीत सोम के अनुसार बुधवार सुबह पोस्टमैन ने उनके आवास पर चिट्ठी डाली थी. उस समय वह लावड़ गए हुए थे. उनके पीए ने पत्र खोला तो देखा कि यह उर्दू में लिखा गया है. पीए ने पत्र को एक मौलवी से पढ़वाया. मौलवी ने बताया कि पत्र आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा के नाम से भेजा गया है. इसके अलावा अखबारों ने छापा कि मुजफ्फरनगर दंगों की जांच के लिए बने जस्टिस विष्षु सहाय आयोग के मुताबिक मुजफ्फरनगर दंगे भड़काने में भाजपा विधायक संगीत सोम, सुरेश राणा और बसपा के पूर्व सांसद कादिर राणा का हाथ था.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here