FLOP * (News Rating Point) 31.10.2015
इस सप्ताह भाजपा विधायक संगीत सोम के खिलाफ गौतमबुद्ध न्यायालय में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस की रिपोर्ट के बाद सीजेएम न्यायालय में परिवार दायर कराया गया. सोम पर दादरी के बिसाहड़ा गांव में हुए उपद्रव के बाद लगी धारा-144 तोड़ने और भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. दादरी के बिसाहड़ा गांव में 28 सितंबर को प्रतिबंधित पशु की सूचना पर गांव के बुजुर्ग इकलाख की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. उन्हें सिर्फ पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति थी, लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सभाएं करने की इजाजत नहीं थी. अनुमति के बिना ही सोम अपने समर्थकों के साथ बिसाहड़ा गांव पहुंचे और धारा 144 का उल्लंघन करते हुए मंदिर परिसर में सभा की.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)