FLOP **** (News Rating Point) 25.07.2015
फर्जी डिग्री विवाद में फंसे नेताओं की सूची में इस सप्ताह एक और नाम जुड़ गया. नोएडा के एक व्यक्ति देवेंद्र मुखिया ने मेरठ जिले की सरधना असेंबली सीट से एमएलए संगीत सोम पर आरोप लगाया है कि वह हाईस्कूल फेल हैं, मगर चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे में उन्होंने खुद को ग्रैजुएट बताया है. जबकि संगीत सोम ने आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि मेरठ के एक एसपी नेता के इशारे पर यह सब किया जा रहा है. कहा कि शिकायत करने वाला नोएडा का हिस्ट्रीशीटर है. संगीत सोम पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी मार्कशीट के आधार पर स्नातक की पढ़ाई की. नोएडा के रहने वाले देवेंद्र मुखिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय के साथ ही मेरठ के डीएम से सोम की लिखित शिकायत की. शिकायत में मुखिया ने कहा है कि मेरठ के के.के. जैन इंटर कॉलेज के रिकॉर्ड के मुताबिक सोम हाईस्कूल फेल हैं, मगर चुनाव में नामांकन दाखिल करते समय दिए हलफनामे में उन्होंने खुद को स्नातक बताया है. मुखिया ने शिकायत के साथ कॉलेज के प्रिंसिपल का एक पत्र लगाया है, जिसके मुताबिक 1993-94 में हाईस्कूल फेल होने के बाद संगीत सोम ने यहां से टीसी ले ली. इसके बाद उनकी पढ़ाई का कोई रिकॉर्ड नहीं मिलता है. मुखिया का आरोप है की चुनाव के शपथपत्र में उन्होंने गलत जानकारी दी है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)