HIT * (News Rating Point) 27.06.2015
इस सप्ताह भाजपा में विरोधी धड़े ने पूर्व संगठन महासचिव संजय जोशी के बहाने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा गया. मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री निवास, भाजपा मुख्यालय, अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के निवास के बाहर बड़े बड़े पोस्टरों के जरिए मोदी और शाह पर वरिष्ठ नेताओं से भेदभाव का आरोप लगाया गया. पोस्टरों पर लिखा था कि पाकिस्तान-बांग्लादेश को रमजान पर देते हो बधाई, सुषमा, आडवाणी, जोशी, राजनाथ, गडकरी और वसुंधरा के लिए मन में है खटाई. न संवाद, न मन की बात, न सबका साथ न सबका विकास, फिर क्यों करे जनता आप पर विश्वास. कई प्रमुख स्थानों पर लगाए गए इन पोस्टरों में पीएम मोदी, शाह और संजय जोशी के फोटो भी छपे थे. इससे पहले भी राजधानी में संजय जोशी के समर्थन में कई बार जगह-जगह पोस्टर लगाए गए थे. ज़ाहिर है आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे की मदद पर और अन्य प्रकरणों पर पहले से ही उलझी भाजपा और सरकार को पोस्टर वार से भी जूझना पड़ा. लेकिन इस बहाने संजय जोशी एक बार फिर चर्चा में आये.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)