Sanjeev Baliyan BJP UP Muzaffarnagar

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Sanjeev_Balyan” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

FLOP ** (News Rating Point) 02.04.2016
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान इस सप्ताह विवादास्पद बयान की वजह से चर्चा में रहे. आरोप है कि उन्होंने एक किसान को कह दिया- ‘जा कर ले आत्महत्या’. हालांकि मंत्री का साफ कहना है कि उन्होंने किसी किसान को ऐसा कुछ भी नहीं बोला. उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्हें किसान की समस्या का पता चला तो उन्होंने किसान की हर संभव सहायता का प्रयास किया. मामला यह है कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के एक कार्यक्रम में संजीव बालियान मुख्य अतिथि के तौर पर टोंक पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान एक किसान अपनी परेशानी को लेकर मंच पर पहुंचा. गिरिराज जाट नाम के किसान ने बालियान से कहा, बिजली का तार टूटने की वजह से 15 दिनों से उसके गांव अरनिया काकड़ में बिजली सप्लाई नहीं हो रही है और पानी के अभाव के चलते उसके खेतों में करीब 200 फलदार पेड़ों की एक खेप जल चुकी है. किसान ने आगे कहा बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हुए नुकसान से परेशान किसान ने बालियान के सामने कहा कि अगर मेरी मदद नहीं की गई तो मैं आत्महत्या कर लूंगा. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बालियान ने उसे कह दिया कि ‘जा कर ले आत्महत्या’. सोशल मीडिया पर वायरल हुए मैसेज के अनुसार इसके बाद किसान को वहां मौजूद अन्य अधिकारियों ने पंडाल से बाहर कर दिया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=S9l2SbA98MY” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=WdUGJvryVLQ” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=IIVOH44IGFM” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here