(News Rating Point) 19.04.2016
आईएएस राजीव कुमार को जेल भेजे जाने की खबर के संदर्भ में नवभारत टाइम्स ने एक खबर लिखी है. इसमें आईएएस संजीव सरन की जिक्र भी किया गया है. अखबार ने लिखा है कि प्रमुख सचिव वन की कुर्सी पर तैनात आईएएस संजीव सरन भी नोएडा तैनाती के दौरान विवादों में रहे. उन पर 2006 में किसानों की जमीन औने पौने दामों पर बिल्डरों को बेचने के आरोप लगे. कोर्ट के निर्देश पर नोएडा से हटाया गया था.