Sanyam Lodha Congress Rajasthan

0

FLOP * (News Rating Point) 05.12.2015
इस सप्ताह कांग्रेस के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा सिरोही के कलक्टर से हुई बहस और उसका वीडियो वाट्सएप पर वायरल होने की वजह से चर्चा में रहे. इस वीडियो को जबरदस्त शेयर किया गया. दरअसल 24 नवम्बर को सिरोही जिला मुख्यालय पर महिला कांग्रेस और पूर्व विधायक संयम लोढा के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया था. सिरोही जिला मुख्यालय स्थित चिकित्सालय में चिकित्सकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारी रैली के रूप में कलक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे. इस दौरान महिला कांग्रेस पदाधिकारी ने कलक्टर को चुडिय़ां थमा दी थी. इस बीच पूर्व विधायक लोढ़ा और कलक्टर के बीच गरमागरम बहस भी हुई, जो काफी देर जारी रही. इसमें गिरफ्तारी और फांसी पर चढ़ा देने जैसे शब्दों का उपयोग भी किया गया. यह वीडियो जबरदस्त वायरल रहा. बड़ी संख्या में लोगों इस वीडियो को शेयर किया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here